लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर अब नहीं लगेगा GST, पॉलिसी हो जाएगी सस्ती
Updated on 2025-09-04T13:50:37+05:30
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर अब नहीं लगेगा GST, पॉलिसी हो जाएगी सस्ती
केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसियों पर लगने वाला GST हटा दिया है। इस बदलाव से आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और इंश्योरेंस का प्रीमियम पहले से सस्ता हो जाएगा।
अब अगर कोई पॉलिसीधारक ₹20,000 का प्रीमियम भरता है तो उसे 18% GST यानी ₹3,600 अतिरिक्त नहीं चुकाना होगा। मतलब अब वही पॉलिसी केवल ₹20,000 में पूरी हो जाएगी। पहले इसी प्रीमियम पर कुल ₹23,600 देना पड़ता था।
सरकार का मानना है कि इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ आकर्षित होंगे और अपने भविष्य को सुरक्षित करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह फैसला इंश्योरेंस सेक्टर को भी मजबूती देगा और देश में बीमा कवरेज बढ़ाने में मदद करेगा।
आम लोगों के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि बढ़ती महंगाई के बीच अब जरूरी इंश्योरेंस किफायती हो गया है।