दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर केस की सुनवाई के दौरान गरमा-गरमी

Updated on 2025-09-13T14:37:10+05:30

दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर केस की सुनवाई के दौरान गरमा-गरमी

दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर केस की सुनवाई के दौरान गरमा-गरमी

दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर मामले की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी और वरिष्ठ वकील राजीव नायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच पर हो रही सुनवाई के दौरान माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब जेठमलानी ने नायर को टोकते हुए कहा, “डोंट शाउट एट मी… प्लीज डोंट शाउट एट मी।” इस पर कोर्टरूम में कुछ पल के लिए कार्यवाही थम सी गई और माहौल गर्म हो गया।

यह वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जहां यूजर्स ने कोर्टरूम के इस तीखे लम्हे पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। आम तौर पर गंभीर माहौल वाले कोर्ट में ऐसे टकराव कम ही देखने को मिलते हैं, इसलिए यह घटना तुरंत सुर्खियों में आ गई।

हालांकि सुनवाई बाद में आगे बढ़ी, लेकिन इस बहस ने हाई-प्रोफाइल मामलों में होने वाले दबाव और वकीलों के बीच प्रतिस्पर्धा की झलक साफ कर दी।