मेरठ में अग्निवीर भर्ती घोटाले का पर्दाफाश कैसे हुआ

Updated on 2025-09-19T17:50:07+05:30

मेरठ में अग्निवीर भर्ती घोटाले का पर्दाफाश कैसे हुआ

मेरठ में अग्निवीर भर्ती घोटाले का पर्दाफाश कैसे हुआ

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मेरठ में अग्निवीर भर्ती से जुड़े बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो युवाओं को भर्ती कराने के नाम पर ठग रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, यह गैंग फर्जी दस्तावेज और नकली वादे दिखाकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलता था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने कई युवाओं को जाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। एसटीएफ को लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर शक था और छानबीन के बाद इन्हें धर दबोचा गया।

पकड़े गए दोनों से पूछताछ जारी है और माना जा रहा है कि इस रैकेट के और सदस्य भी सामने आ सकते हैं। प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं