ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है? नहीं पता तो अब जान लें।
ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल कितना चार्ज लगता है? नहीं पता तो अब जान लें।
ATM कार्ड आजकल जरूरी है, लेकिन इसके साथ जुड़ी फीस को समझना और सही ऑप्शन चुनना भी जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि ATM कार्ड इस्तेमाल करने पर हर साल आपके खाते से पैसे कटते हैं? जी हां, ATM कार्ड फ्री नहीं होता। इसके लिए बैंक आपको Annual Maintenance Charge (AMC) के नाम पर चार्ज लेते हैं, और इसके ऊपर GST भी वसूलते हैं।
हर बैंक का AMC अलग-अलग होता है, जो कार्ड की कैटेगरी और सुविधाओं पर निर्भर करता है। कुछ कार्ड्स पर AMC 0 से लेकर 2000 रुपये तक हो सकता है। अगर आप ATM से बार-बार पैसे निकालते हैं और लिमिट पार करते हैं, तो आपको अतिरिक्त फीस भी देनी पड़ती है।
ATM कार्ड पर यह चार्ज बैंक द्वारा दी गई सेवाओं को बनाए रखने के लिए लिया जाता है, जैसे कैश निकासी, ऑनलाइन पेमेंट्स, और टेक्स्ट/ईमेल अलर्ट्स।
अगर आप इस चार्ज से बचना चाहते हैं, तो कुछ बैंक्स बिना AMC वाले बेसिक कार्ड्स भी ऑफर करते हैं। इसके लिए आपको बैंक से पूछना होगा। यदि आप कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी AMC और GST कटते रहेंगे, इसलिए इसे बंद करवा लेना या बिना चार्ज वाला कार्ड लेना बेहतर होगा।