'धोनी की वजह से बाहर हुआ था', इरफान पठान का बड़ा खुलासा

Updated on 2025-08-16T17:33:10+05:30

'धोनी की वजह से बाहर हुआ था', इरफान पठान का बड़ा खुलासा

'धोनी की वजह से बाहर हुआ था', इरफान पठान का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2009 के न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम से उनके बाहर होने में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही थी।

इरफान ने कहा कि उस दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में लगातार मौके नहीं मिले। उनका मानना है कि जब कप्तान का भरोसा न हो, तो खिलाड़ी का करियर प्रभावित होना तय है। इसी कारण वे धीरे-धीरे टीम इंडिया से बाहर हो गए। 

इरफान के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि धोनी जैसे कप्तान के फैसले ने कई खिलाड़ियों के करियर पर गहरा असर डाला। वहीं इरफान ने यह भी कहा कि अगर उन्हें थोड़ा और भरोसा और मौका मिला होता, तो उनका करियर अलग दिशा ले सकता था।