चेहरे पर ऐसे लगाते हैं एलोवेरा तो हो सकता है नुकसान, जानें कौन सी गलती न करें
चेहरे पर ऐसे लगाते हैं एलोवेरा तो हो सकता है नुकसान, जानें कौन सी गलती न करें
Aloe Vera Harmfull Effects: एलोवेरा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में काफी मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और ठंडक देने वाले गुण स्किन को नमी देते हैं, जलन कम करते हैं और चेहरे को फ्रेश बनाते हैं। लेकिन अगर इसे सही तरीके से न लगाया जाए, तो ये फायदेमंद नहीं, बल्कि नुकसानदायक बन सकता है।
आइए जानते हैं एलोवेरा लगाने में होने वाली आम गलतियां और कैसे उनसे बचें:
1. बिना पैच टेस्ट लगाए इस्तेमाल करना
हर किसी की त्वचा अलग होती है। अगर आप पहली बार एलोवेरा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले हाथ या कान के पीछे थोड़ा जेल लगाकर देखें। अगर जलन या खुजली हो तो इसे न लगाएं।
2. एलोवेरा को रातभर लगाकर छोड़ देना
एलोवेरा को ज्यादा देर तक चेहरे पर छोड़ना सही नहीं। इससे स्किन ड्राई हो सकती है और पिंपल्स भी हो सकते हैं। इसे 15-20 मिनट बाद धो लेना चाहिए।
3. एलोवेरा लगाकर धूप में जाना
एलोवेरा लगाने के बाद धूप में जाने से स्किन पर सनबर्न या टैनिंग हो सकती है। इसलिए इसे रात में लगाना ज्यादा सुरक्षित होता है।
4. केमिकल वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
बाजार में कई ऐसे एलोवेरा जेल मिलते हैं जिनमें खुशबू और केमिकल्स मिलाए जाते हैं। ये स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हमेशा ऑर्गेनिक या ताजे पत्ते से निकला जेल ही इस्तेमाल करें।
5. रोजाना एलोवेरा लगाना
हर स्किन टाइप रोजाना एलोवेरा सहन नहीं कर पाती। हफ्ते में 2–3 बार लगाना ही काफी होता है।
किन लोगों को एलोवेरा से बचना चाहिए?
- जिनकी स्किन बहुत सेंसिटिव हो
- जिन्हें पौधों से एलर्जी हो
- जिनकी स्किन ऑयली और एक्ने प्रोन हो
- जिन्हें डर्मेटाइटिस या एक्जिमा जैसी स्किन समस्या हो
सही तरीका क्या है?
- साफ चेहरे पर हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं
- 15–20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें
- हफ्ते में 2–3 बार लगाएं
- रात में लगाना बेहतर है