SSC पेपर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देना होगा भारी जुर्माना, हो सकती है जेल भी

Updated on 2025-09-09T16:11:57+05:30

SSC पेपर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देना होगा भारी जुर्माना, हो सकती है जेल भी

SSC पेपर सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देना होगा भारी जुर्माना, हो सकती है जेल भी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सख्त चेतावनी जारी की है कि कोई भी उम्मीदवार या व्यक्ति परीक्षा के दौरान या उसके बाद प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसे कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा।

नियमों के मुताबिक, पेपर लीक या शेयर करने पर दोषी पाए जाने वाले पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही जेल की सज़ा का प्रावधान भी है।

SSC ने साफ किया है कि ऐसे कृत्य परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इस पर बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जाएगा। आयोग ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत गतिविधि में शामिल न हों।