रूम हीटर इस्तेमाल करते हैं तो इन सेफ्टी टिप्स को जानें

Updated on 2025-11-07T12:32:18+05:30

रूम हीटर इस्तेमाल करते हैं तो इन सेफ्टी टिप्स को जानें

रूम हीटर इस्तेमाल करते हैं तो इन सेफ्टी टिप्स को जानें

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में लोग रजाई, कंबल और रूम हीटर का इस्तेमाल करने लगे हैं. अगर आप भी रूम हीटर यूज करते हैं, तो कुछ सावधानियां जरूर रखें, वरना बड़ी दिक्कत हो सकती है. जानिए रूम हीटर इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1. वेंटिलेशन जरूरी है:

रूम हीटर चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद न करें. थोड़ी हवा आने-जाने दें, वरना ऑक्सीजन कम हो जाएगी और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.

2. हीटर को स्थिर जगह पर रखें:

हीटर को समतल जगह पर रखें ताकि वह गिरे नहीं. टेबल या कुर्सी पर रखते समय ध्यान दें कि डगमगाए नहीं और इसके ऊपर कुछ भी न रखें.

3. पूरी रात न चलाएं:

रूम हीटर को पूरी रात चालू न रखें. लगातार चलने से कमरे में ऑक्सीजन घट जाती है और कार्बन मोनोक्साइड बढ़ जाती है, जो जानलेवा हो सकती है. सोने से पहले हीटर बंद कर दें.

4. पानी से दूर रखें:

हीटर को हमेशा पानी और सिंक से दूर रखें. पानी के पास रखने से करंट लगने का खतरा रहता है. साथ ही इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें ताकि वे गलती से छू न लें.

 

ये भी पढ़ें  इन फैशन मिस्टेक्स से दिखेंगे उम्रदराज़, जानें बचने के तरीके