IND vs ENG 3rd Test:ICC ने मोहम्मद सिराज पर की कार्रवाई, मैच फीस का कटा हिस्सा, जानें क्या थी वजह
Updated on 2025-07-14T14:19:57+05:30
IND vs ENG 3rd Test:ICC ने मोहम्मद सिराज पर की कार्रवाई, मैच फीस का कटा हिस्सा, जानें क्या थी वजह
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज पर ICC ने आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनकी मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया है।
यह सजा उन्हें चौथे दिन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन को लेकर मिली। सिराज विकेट लेने के बाद डकेट के पास जाकर जश्न मनाने लगे और जब डकेट वापस जा रहे थे, तो सिराज का कंधा उनसे टकरा गया।
ICC ने कहा कि सिराज ने उस नियम का उल्लंघन किया जो बताता है कि खिलाड़ी बल्लेबाज को आउट होने के बाद उकसाने या अपमानित करने वाला व्यवहार नहीं कर सकते।