Instagram देगा 16 लाख रुपये तक का इनाम, नए यूज़र्स जोड़ने पर क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा रिवॉर्ड
Instagram देगा 16 लाख रुपये तक का इनाम, नए यूज़र्स जोड़ने पर क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा रिवॉर्ड
Instagram ने अपने क्रिएटर्स के लिए एक नया और जबरदस्त ऑफर शुरू किया है। अब अगर कोई क्रिएटर Instagram पर नए यूज़र्स को जोड़ता है, तो उसे Meta की तरफ से $20,000 यानी करीब 16 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकता है।
यह ऑफर Meta द्वारा पेश किए गए एक नए 'Referral Tool' के तहत आया है। इस टूल की मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स या जान-पहचान वालों को Instagram से जोड़ सकते हैं और अगर वे नए यूज़र साइन अप करते हैं, तो क्रिएटर को इसका फायदा मिलेगा।
फिलहाल यह स्कीम सिर्फ अमेरिका में शुरू की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे भारत सहित कई अन्य देशों में भी लागू किया जा सकता है।
Meta का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा नए लोग Instagram से जुड़ें और प्लेटफॉर्म की पहुंच को और बढ़ाया जाए। यह ऑफर न सिर्फ नए यूज़र्स को लुभाएगा, बल्कि क्रिएटर्स के लिए भी एक बड़ी कमाई का मौका बनेगा।