यहूदी मूल और मोसाद कनेक्शन? एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस को लेकर बढ़ी चर्चाएं

Updated on 2025-07-10T15:14:49+05:30

यहूदी मूल और मोसाद कनेक्शन? एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस को लेकर बढ़ी चर्चाएं

यहूदी मूल और मोसाद कनेक्शन? एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस को लेकर बढ़ी चर्चाएं

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस, जिनसे उनकी उम्र में 19 साल का फर्क है। एलेक्सिस के यहूदी मूल और कथित मोसाद कनेक्शन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का दावा है कि एलेक्सिस का बैकग्राउंड इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से जुड़ा हो सकता है। हालांकि इस दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

काश पटेल अमेरिकी राजनीति और खुफिया तंत्र का जाना-पहचाना नाम हैं। उनके साथ एलेक्सिस की नजदीकियों के बाद से दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोग इसे सामान्य निजी मामला मान रहे हैं तो कुछ इसे बड़ी साजिश से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

फिलहाल इस पूरे विवाद पर न तो काश पटेल की तरफ से और न ही एलेक्सिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाएं लगातार जारी हैं और कई लोग इसे अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था से जोड़कर देख रहे हैं।