Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई घायल-फंसे

Updated on 2025-07-25T12:15:02+05:30

Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई घायल-फंसे

Jhalawar School Collapse: राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, 4 बच्चों की मौत, कई घायल-फंसे

राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत और दीवार अचानक गिर गई, जिससे अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मौके पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 3 बच्चों की मौत की पुष्टि की है और कलेक्टर को राहत और इलाज की व्यवस्था तेज करने को कहा है। झालावाड़ के एसपी ने बताया कि कई बच्चे घायल हैं और कुछ की मौत भी हुई है।

स्थानीय लोग भी प्रशासन के साथ मिलकर बचाव में लगे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त स्कूल में 60 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्कूल की छत काफी पुरानी और कमजोर थी। ऊपर से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार भी कमजोर हो गई थी।

इस घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।