'अकबर' संग नहीं बनती जोधा की परिधि शर्मा का बयान
'अकबर' संग नहीं बनती जोधा की परिधि शर्मा का बयान
परिधि शर्मा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं और उनका शो *जोधा अकबर* काफी हिट हुआ था. शो में उन्होंने जोधा का किरदार निभाया और रजत टोकस ने अकबर का रोल किया. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में दोनों की दोस्ती नहीं थी.
फिल्मीज्ञान से बातचीत में परिधि ने बताया कि रजत से उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल था. जब उनसे पूछा गया कि क्या रजत शर्मीले हैं, तो परिधि ने कहा कि वो नहीं जानतीं, लेकिन उन्हें लगा कि रजत अपने किरदार में बहुत डूबे रहते थे.
उन्होंने कहा, "हम दोनों बहुत प्रोफेशनल थे. जरूरी नहीं कि हर किसी के साथ आपकी ट्यूनिंग बने, लेकिन कैमरा ऑन होते ही हम जोधा और अकबर बन जाते थे. हम दोनों अपने काम के प्रति ईमानदार थे."
जब पूछा गया कि क्या अब भी वो रजत से संपर्क में हैं, तो परिधि ने कहा, "नहीं, हम टच में नहीं हैं और मुझे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है."