" /> " />

लोकसभा हंगामे पर बोलीं कंगना रनौत – “संसद में बैठना भी मुश्किल हो गया है”

Updated on 2025-08-02T13:01:06+05:30

लोकसभा हंगामे पर बोलीं कंगना रनौत – “संसद में बैठना भी मुश्किल हो गया है”

लोकसभा हंगामे पर बोलीं कंगना रनौत – “संसद में बैठना भी मुश्किल हो गया है”

संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के लगातार हंगामे पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "देश के खिलाफ कुछ भी बोल दिया जाए तो सबसे पहले कांग्रेस सपोर्ट में खड़ी हो जाती है... संसद का माहौल अब ऐसा हो गया है कि वहां बैठना भी मुश्किल हो गया है।"

कंगना ने विपक्षी दलों पर ‘गुंडागर्दी’ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष की नारेबाज़ी अब संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। यह बयान उस समय आया जब बिहार में SIR (Special Investigation Report) पर चर्चा को लेकर लोकसभा में भारी हंगामा हुआ।

स्पीकर ओम बिरला ने बार-बार समझाने के बावजूद शांति न होने पर सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। संसद में जारी इस गतिरोध ने न सिर्फ बहस की गरिमा पर असर डाला है, बल्कि सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी को भी और बढ़ा दिया है