कविता की चेतावनी: ओबीसी कोटा बिल पास नहीं हुआ तो थमेगी हर ट्रेन

Updated on 2025-07-09T12:35:46+05:30

कविता की चेतावनी: ओबीसी कोटा बिल पास नहीं हुआ तो थमेगी हर ट्रेन

कविता की चेतावनी: ओबीसी कोटा बिल पास नहीं हुआ तो थमेगी हर ट्रेन

तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के. कविता ने बैकवर्ड क्लास आरक्षण बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए के. कविता ने चेतावनी दी कि अगर संसद में BC कोटा बिल को पास नहीं किया गया तो देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

के. कविता ने कहा कि पिछड़ा वर्ग देश की आबादी का बड़ा हिस्सा है लेकिन उन्हें अभी भी न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद इस बिल को पास नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह अन्याय यूं ही चलता रहा तो बड़े आंदोलन होंगे और ट्रेनें रोक दी जाएंगी।

के. कविता ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी सिर्फ दिखावटी राजनीति कर रहे हैं और पिछड़ा वर्ग के हक की लड़ाई में उनका कोई गंभीर योगदान नहीं है। उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि वे इस बिल को पास कराने के लिए एकजुट हों और पिछड़े वर्ग को उनका अधिकार दिलाएं।