कोलकाता गैंगरेप केस: दरिंदे मनोजीत मिश्रा की आपराधिक सच्चाई आई सामने

Updated on 2025-07-02T16:22:00+05:30

कोलकाता गैंगरेप केस: दरिंदे मनोजीत मिश्रा की आपराधिक सच्चाई आई सामने

कोलकाता गैंगरेप केस: दरिंदे मनोजीत मिश्रा की आपराधिक सच्चाई आई सामने

कोलकाता गैंगरेप केस में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध की पुष्टि हो चुकी है, वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि मनोजीत पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और कॉलेज परिसर सहित कई इलाकों में दहशत का पर्याय बन चुका था।

25 जून को साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद जब पुलिस ने जांच तेज की, तब मनोजीत मिश्रा की आपराधिक पृष्ठभूमि उजागर हुई। वह कॉलेज का पूर्व छात्र है, लेकिन लंबे समय से वहां मंडराता रहता था। सूत्रों के मुताबिक, पहले भी उस पर उत्पीड़न, धमकी और हिंसात्मक व्यवहार के कई आरोप लगे थे, मगर कभी कठोर कार्रवाई नहीं हुई।

मेडिकल रिपोर्ट में दरिंदगी के स्पष्ट संकेत मिले हैं, जिससे केस और भी गंभीर हो गया है। अब तक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है — जिनमें दो वर्तमान छात्र, एक पूर्व छात्र (मनोजीत) और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं।

यह मामला न केवल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह लंबे समय से चले आ रहे अपराधों को नज़रअंदाज़ किया गया। फिलहाल कॉलेज में कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं और शहरभर में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है।