कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा

Updated on 2025-08-26T15:01:21+05:30

कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा

कोलकाता लॉ कॉलेज रेप केस: पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा

कोलकाता पुलिस ने लॉ कॉलेज में हुई कथित रेप घटना में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट के अनुसार मुख्य आरोपी 31 वर्षीय मनोजित मिश्रा ने 25 जून को पीड़िता के साथ हुए रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी और उन्हीं वीडियो के ज़रिए छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा। बताया गया है कि उसने वीडियो अपने एक दोस्त को भी भेजे और धमकी दी कि इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पुलिस ने यह चार्जशीट 23 अगस्त को अलीपुर कोर्ट में दाखिल की, घटना के 58 दिन बाद। जांच में सामने आया कि इस दौरान अन्य आरोपी अहमद और मुखर्जी ने भी दीवार में लगे पंखे की जगह बने छेद से घटना की रिकॉर्डिंग की थी। वहीं, गार्ड ने गेट बंद कर दिए थे और कॉलेज के दूसरे हिस्से में चला गया था।

चार्जशीट में तीनों आरोपियों की संलिप्तता का विस्तार से ज़िक्र है। पुलिस का कहना है कि वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना और घटना को छुपाने की कोशिश करना अपराध को और गंभीर बनाता है। अब मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी।