कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान का एक्सीडेंट…
Updated on 2025-12-09T13:55:44+05:30
कुमकुम भाग्य फेम जीशान खान का एक्सीडेंट…
टीवी शो कुमकुम भाग्य से पहचान बनाने वाले एक्टर जीशान खान सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक्सीडेंट में बड़ी अनहोनी टल गई और वे बाल-बाल बच गए। हालांकि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
जीशान ने बताया कि घटना अचानक हुई और सब कुछ कुछ सेकंड में बदल गया। हादसे के बाद उन्हें और वहां मौजूद लोगों को सबसे ज़्यादा राहत इस बात की थी कि किसी को चोट नहीं आई। उनकी कार समेत दूसरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसका वीडियो और फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
घटना के बाद फैंस ने जीशान के लिए चिंता जताई और उनके जल्द ठीक रहने की कामना की। एक्टर ने भी सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है, इसका एहसास उन्हें इस हादसे ने फिर से दिला दिया।