Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: 'तुलसी' की इज्जत बचाने आएगी ये लड़की, बन सकती है विरानी परिवार की नई बहू
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: 'तुलसी' की इज्जत बचाने आएगी ये लड़की, बन सकती है विरानी परिवार की नई बहू
क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अब कहानी में नए ट्विस्ट आ गए हैं। अभी तक आपने देखा कि तुलसी ने अंगद को पुलिस के सामने पीटा और अंगद को जेल भेज दिया गया। तुलसी को पता चलता है कि उसका बेटा नशा करता है, इसलिए वो उसकी जमानत कराने से मना कर देती है।
अंगद अपने दोस्त पर इल्जाम डालने की कोशिश करता है, वहीं हेमंत उसकी मदद करने आता है। इस बीच गायत्री सभी के सामने तुलसी को अपमानित करती है और कहती है कि उसके बच्चे गोद लिए हुए हैं।
अब शो में एक नई लड़की की एंट्री होने वाली है। ये लड़की पुलिसवाले की बहन है जो अंगद के केस की जांच कर रहा है। उसे पता चलता है कि अंगद ने कोई एक्सीडेंट नहीं किया बल्कि उसे फंसाया गया है।
तुलसी बेटे के जेल जाने के बाद खाना-पीना छोड़ मंदिर में बैठ जाती है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ जाती है।
View this post on Instagram
उधर, पुलिसवाले को घूस देकर एक आदमी सीसीटीवी फुटेज मिटाने को कहता है, लेकिन उसकी बहन ये सब सुन लेती है। वो फुटेज देखकर सच्चाई जान जाती है और कोर्ट में सबूत लेकर जाती है।
इससे साबित हो जाएगा कि अंगद बेकसूर है और उसे जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इसके बाद तुलसी और अंगद उस लड़की का धन्यवाद करेंगे, और वही लड़की आगे चलकर तुलसी की बहू बनेगी।