LSG vs CSK Head to Head: गुरु और चेले की टक्कर में कौन जीतेगा?

Updated on 2025-04-14T13:41:51+05:30

LSG vs CSK Head to Head: गुरु और चेले की टक्कर में कौन जीतेगा?

LSG vs CSK Head to Head: गुरु और चेले की टक्कर में कौन जीतेगा?

LSG vs CSK Head to Head: आज आईपीएल में गुरु-चेले यानी एमएस धोनी और ऋषभ पंत आमने-सामने होंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। 6 में से 4 मैच जीत चुकी है और 2 हारी है। अगर आज मैच जीतती है तो 10 अंकों के साथ नंबर 1 पर पहुंच सकती है। टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी बनी हुई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब है। टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है और फिलहाल आखिरी यानी 10वें नंबर पर है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन पिछला मैच भी हार गए।

आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ और चेन्नई के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 3 बार लखनऊ जीता है, 1 बार चेन्नई और 1 मैच बेनतीजा रहा है।

इकाना स्टेडियम के आंकड़े:

यहां अब तक 17 आईपीएल मैच हुए हैं।

पहले बैटिंग करने और पहले बॉलिंग करने वाली टीमों ने बराबर (8-8) बार जीत हासिल की है।

टॉस जीतने वाली टीमों ने 10 बार मैच जीता है।

इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 235 है, जो केकेआर ने एलएसजी के खिलाफ बनाया था।

आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है – लखनऊ टॉप पर पहुंचना चाहेगा और चेन्नई हार का सिलसिला तोड़ना।