महानार्यमन सिंधिया बने MPCA के नए अध्यक्ष, ताजपोशी में पिता ज्योतिरादित्य भी रहे शामिल

Updated on 2025-09-02T17:04:31+05:30

महानार्यमन सिंधिया बने MPCA के नए अध्यक्ष, ताजपोशी में पिता ज्योतिरादित्य भी रहे शामिल

महानार्यमन सिंधिया बने MPCA के नए अध्यक्ष, ताजपोशी में पिता ज्योतिरादित्य भी रहे शामिल

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) को नया अध्यक्ष मिल गया है। सिंधिया परिवार से ताल्लुक रखने वाले महानार्यमन सिंधिया को अध्यक्ष चुना गया। उनकी ताजपोशी के मौके पर केंद्रीय मंत्री और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

महानार्यमन कम उम्र में यह जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्षों में शामिल हो गए हैं। क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि और नई सोच को देखते हुए माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में एमपीसीए को नई दिशा मिलेगी।

इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बेटे को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि वे मध्यप्रदेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में भी नई उम्मीदें जगी हैं कि अब एमपीसीए में युवा नेतृत्व से बदलाव की शुरुआत होगी।