त्राल में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर 

Updated on 2025-05-15T12:59:05+05:30

त्राल में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर 

त्राल में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी ढेर 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। 

15 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के नादिर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।  इस ऑपरेशन में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।  मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। 

इससे पहले, 13 मई को शोपियां जिले के केलर जंगल क्षेत्र में 'ऑपरेशन केलर' के तहत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किया गया था।  इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।  

सुरक्षाबलों के अनुसार, इन आतंकियों का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से था और वे घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।  इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि किसी भी अन्य छिपे हुए आतंकी को पकड़ा जा सके। 

पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज हुई है।  आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक 75 आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें से अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक थे।  

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन ऑपरेशनों से आतंकियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और घाटी में शांति बहाल करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।