मध्यप्रदेश में कुपोषण संकट: बजट बड़ा, बच्चे अब भी कमजोर

Updated on 2025-08-19T16:31:04+05:30

मध्यप्रदेश में कुपोषण संकट: बजट बड़ा, बच्चे अब भी कमजोर

मध्यप्रदेश में कुपोषण संकट: बजट बड़ा, बच्चे अब भी कमजोर

शिवपुरी में हाल ही में 15 महीने की बच्ची की मौत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। उसका वज़न सिर्फ 3.7 किलो था। इससे पहले श्योपुर में भी एक आदिवासी बच्चे की जान कुपोषण ने ले ली थी। आंकड़े बताते हैं कि स्थिति हर साल और बिगड़ रही है। 2020 से अब तक 85 हजार से ज्यादा बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती किया गया। अकेले 2024-25 में 20 हजार बच्चों का इलाज हुआ और इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही करीब 6 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं।

राज्य सरकार का बजट बड़ा है, लेकिन हकीकत यह है कि अब भी 10 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा, बच्चों के लिए फंडिंग पर्याप्त नहीं है और परिवारों में जागरूकता की भी कमी है। यह हालात बताते हैं कि कुपोषण सिर्फ एक स्वास्थ्य समस्या नहीं बल्कि शासन और समाज दोनों की बड़ी चुनौती है।