ट्रंप के डबल टैक्स से बाजार डरा, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे, जानकारों ने चेताया

Updated on 2025-08-07T10:58:29+05:30

ट्रंप के डबल टैक्स से बाजार डरा, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे, जानकारों ने चेताया

ट्रंप के डबल टैक्स से बाजार डरा, सेंसेक्स-निफ्टी गिरे, जानकारों ने चेताया

Stock Market Today: अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर पहले ही 25% टैरिफ लगाया है और अब इसके ऊपर 25% का अतिरिक्त जुर्माना भी लगा दिया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिख रहा है। गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को सुबह 9:30 बजे बीएसई का सेंसेक्स करीब 250 अंकों की गिरावट के साथ 80,412.94 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई का निफ्टी 24,506.95 पर कारोबार कर रहा है।

नए टैरिफ से बाजार में घबराहट:

अमेरिका की इस नई टैक्स नीति और बढ़ते ग्लोबल व्यापार तनाव ने निवेशकों की सोच पर बुरा असर डाला है। इसकी वजह से घरेलू बाजार में बिकवाली बढ़ गई है। भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के चलते लोग अब सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहे हैं, जिससे सोने की कीमत में भी तेजी आई है। सोना 0.4% बढ़कर 3,380.76 डॉलर प्रति औंस हो गया, और अमेरिकी सोना वायदा 0.3% उछलकर 3,443.30 डॉलर पर पहुंच गया।

बाजार में बढ़ी अनिश्चितता:

जियोजीत फाइनेंशियल के डॉ. वी. के. विजय कुमार के मुताबिक, अमेरिका की तरफ से बातचीत के संकेत कम हैं, जिससे हालात और अनिश्चित हो गए हैं। हालांकि, टैरिफ लागू करने से पहले 21 दिन का वक्त दिया गया है, जिससे उम्मीद बची है कि दोनों देश बातचीत कर सकते हैं।

ट्रंप के फैसलों का असर जारी रहेगा:

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का मानना है कि ट्रंप की टैरिफ नीति, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, रुपये में गिरावट और निफ्टी के कमजोर प्रदर्शन की वजह से शेयर बाजार पर मंदी का असर रहेगा। उनका कहना है कि ट्रंप की बयानबाजी और फैसलों का असर आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार पर दिखेगा। हालांकि, भारत अब तक इन बयानों पर शांत प्रतिक्रिया देता रहा है।