इंदौर में निकाह बना जाल: 'निकिता' निकली नाजिया, ब्राह्मण युवक से शादी कर की लाखों की ठगी

Updated on 2025-08-02T16:31:55+05:30

इंदौर में निकाह बना जाल: 'निकिता' निकली नाजिया, ब्राह्मण युवक से शादी कर की लाखों की ठगी

इंदौर में निकाह बना जाल: 'निकिता' निकली नाजिया, ब्राह्मण युवक से शादी कर की लाखों की ठगी

इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। एक महिला ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक ब्राह्मण युवक से शादी कर ली और फिर लाखों रुपये और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई।

दरअसल, नाजिया नाम की महिला ने खुद को "निकिता शर्मा" बताकर न सिर्फ खुद को ब्राह्मण और कुंवारी बताया, बल्कि पूरे परिवार को अपने झूठ के जाल में फंसा लिया। धूमधाम से शादी हुई, लेकिन कुछ ही दिन बाद उसका झूठ तब उजागर हुआ जब उसने ससुराल में अनजाने में "या अल्लाह" कह दिया।

बस यहीं से शक की सुई घूमी और सच सामने आने लगा—नाजिया पहले से शादीशुदा थी और उसका एक पांच साल का बच्चा भी है। यही नहीं, शादी के चंद दिन बाद ही वह ससुराल से तीन लाख रुपये नकद और भारी भरकम जेवरात लेकर गायब हो गई।

इस शादी को तय कराने में एक महिला दलाल भी शामिल थी, जिसे दूल्हे के परिवार ने 2.5 लाख रुपये दिए थे। चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब खुद को महिला का पहला पति बताने वाला एक व्यक्ति दूल्हे को कॉल कर सारी सच्चाई बता गया।

अब पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। ये घटना सिर्फ ठगी ही नहीं, बल्कि फर्जी पहचान, विश्वासघात और संगठित साजिश का खौफनाक चेहरा उजागर करती है।