मेरठ: एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगते ही रोने लगा शातिर बदमाश, 25 हजार का इनामी अविनाश उर्फ झटका गिरफ्तार

Updated on 2025-07-09T12:45:17+05:30

मेरठ: एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगते ही रोने लगा शातिर बदमाश, 25 हजार का इनामी अविनाश उर्फ झटका गिरफ्तार

मेरठ: एनकाउंटर में पुलिस की गोली लगते ही रोने लगा शातिर बदमाश, 25 हजार का इनामी अविनाश उर्फ झटका गिरफ्तार

मेरठ में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश अविनाश उर्फ झटका को एनकाउंटर में पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक अविनाश हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

घटना के दौरान जब पुलिस ने घेराबंदी की तो अविनाश ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी। जैसे ही गोली लगी, अविनाश दर्द के मारे रोने लगा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक अविनाश उर्फ झटका इलाके का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ कई थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। फिलहाल घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस ने साफ किया है कि मेरठ और आसपास के इलाकों में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।