कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण
Updated on 2025-08-26T15:05:00+05:30
कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने सोमवार को नरणपुरा के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में महिलाओं के 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। यह उनकी पेरिस 2024 ओलंपिक में चौथे स्थान के बाद की पहली बड़ी प्रतियोगिता थी।
चानू ने स्नैच में 84 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो उठाकर कुल 193 किलो का भार उठाया। यह मलेशिया की इरीन जेन हेनरी से 32 किलो ज्यादा रहा, जिन्हें दूसरा स्थान मिला।
इस उपलब्धि के साथ मीराबाई ने 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। खास बात यह रही कि उन्होंने नए भार वर्ग में फिट होने के लिए एक किलो कम किया और बिना ज्यादा दबाव के शीर्ष स्थान हासिल किया। उनकी इस वापसी ने एक बार फिर भारतीय वेटलिफ्टिंग को गर्व का पल दिया।