दिलजीत विवाद पर नसीरुद्दीन शाह का समर्थन: “मैं उसके साथ मजबूती से खड़ा हूं”

Updated on 2025-07-01T16:00:37+05:30

दिलजीत विवाद पर नसीरुद्दीन शाह का समर्थन: “मैं उसके साथ मजबूती से खड़ा हूं”

दिलजीत विवाद पर नसीरुद्दीन शाह का समर्थन: “मैं उसके साथ मजबूती से खड़ा हूं”

 

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवादों में हैं, जिसमें वह पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ नजर आएंगे। इस सहयोग को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह दिलजीत के समर्थन में सामने आए हैं।

Sardaar Ji 3 Row

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “मैं दिलजीत के साथ मजबूती से खड़ा हूं। ये गुंडे चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच जो निजी रिश्ते हैं, वो खत्म हो जाएं। मेरे कुछ बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त पाकिस्तान में हैं, और कोई मुझे उन्हें मिलने या अपना प्यार भेजने से नहीं रोक सकता।”

हालांकि इस बयान के बाद उन्हें भी आलोचना झेलनी पड़ी, जिसके चलते उन्होंने बाद में अपना पोस्ट डिलीट कर दिया।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। ऐसे में कलाकारों के आपसी सहयोग पर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की जोड़ी को लेकर फिल्म की टीम ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।