NCERT ने 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सौगात दी है. बोर्ड एग्जाम 2026 से पहले
NCERT ने 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी सौगात दी है. बोर्ड एग्जाम 2026 से पहले
NCERT ने कक्षा 11 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा ऑफर पेश किया है। 2026 बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए अब SWAYAM प्लेटफॉर्म पर फ्री ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध होंगे। इन कोर्स में बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, जियोग्राफी, इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, साइकॉलॉजी, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक्स और कई अन्य विषय शामिल हैं। इसका मकसद है स्टूडेंट्स को अपना सिलेबस अच्छी तरह समझने, बेसिक मज़बूत करने और एग्जाम के समय आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करना।
हर कोर्स 24 हफ्तों तक चलेगा। नामांकन 22 सितंबर 2025 से शुरू होगा और 20 फरवरी 2026 तक जारी रहेगा। एग्जाम रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2026 है और फाइनल टेस्ट 3 मार्च 2026 को होगा। जो स्टूडेंट्स फाइनल टेस्ट में 60% या उससे ज्यादा अंक लाएंगे, उन्हें सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
कक्षा 11 के लिए अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिज़नेस स्टडीज़, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, फिजिक्स, साइकॉलॉजी और सोशियोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे। वहीं, कक्षा 12 में इन विषयों के साथ इंग्लिश और मैथ्स भी जोड़े गए हैं। कोर्स को मॉड्यूल में बांटा गया है, ताकि स्टूडेंट्स अपनी सुविधा से पढ़ाई कर सकें।
यह पहल खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए मददगार होगी जिन्हें अच्छी कोचिंग या ट्यूशन का एक्सेस नहीं मिलता। क्वालिटी कंटेंट, लचीलापन और जीरो फीस के साथ NCERT का यह कोर्स बच्चों को न सिर्फ तैयारी का बेहतर मौका देगा बल्कि बोर्ड एग्जाम से जुड़ा तनाव भी कम करेगा।