टी20 टीम में शुभमन गिल पर नेहरा का बड़ा बयान
टी20 टीम में शुभमन गिल पर नेहरा का बड़ा बयान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा। हालांकि, दोनों ही मैचों में शुभमन गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कटक में वह सिर्फ 4 रन बना सके, जबकि न्यू चंडीगढ़ में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई, लेकिन गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा उनके समर्थन में सामने आए हैं।
आशीष नेहरा का कहना है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में सिर्फ एक-दो मैचों के आधार पर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को आंकना सही नहीं है। उन्होंने इसे जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालने की आदत बताया। मीडिया से बातचीत में जब उनसे गिल की फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया तो नेहरा ने कहा कि अगर आईपीएल तीन हफ्ते बाद भी शुरू हो रहा होता, तब भी वह चिंतित नहीं होते, क्योंकि अभी सिर्फ दो ही टी20 मैच खेले गए हैं।
नेहरा ने यह भी कहा कि भारत में अक्सर सिर्फ आंकड़ों को देखकर फैसले किए जाते हैं, जो एक बड़ी समस्या है। उनके मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी को दो-तीन मैचों में असफल रहने पर ही बाहर करने की बात होने लगे, तो टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि टीम के पास कई विकल्प हैं, लेकिन हर मैच के बाद खिलाड़ियों को बदलना सही तरीका नहीं है।
गुजरात टाइटंस के कोच ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी संकेत दिए कि अगर वह फिट रहते हैं, तो इस सीजन उन्हें ज्यादा मौके मिल सकते हैं। बता दें कि आईपीएल ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। गुजरात टाइटंस ऑक्शन में अधिकतम पांच खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें से चार स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली हैं। टीम के पास ऑक्शन के लिए 12.9 करोड़ रुपये का पर्स बैलेंस है।