नया मालवेयर खतरा: बिना OTP एंड्रॉयड यूज़र्स के बैंक अकाउंट जोखिम में
नया मालवेयर खतरा: बिना OTP एंड्रॉयड यूज़र्स के बैंक अकाउंट जोखिम में
एंड्रॉयड यूजर्स को एक नए खतरनाक मालवेयर से सावधान रहने की जरूरत है. सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक यह मालवेयर आपके बैंक अकाउंट में बिना ओटीपी के भी घुस सकता है और ट्रांजेक्शन कर सकता है. सबसे खतरनाक बात यह है कि आपको फोन पर कोई नोटिफिकेशन भी नहीं मिलता. इस मालवेयर का नाम Albiriox है और इसे फर्जी ऐप्स के जरिए फैलाया जा रहा है.
कैसे मिला इस मालवेयर का सुराग?
एंड्रॉयड बैंकिंग मालवेयर पर नजर रखने वाली कंपनी Cleafy ने इसकी पहचान की. कंपनी ने देखा कि व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर लोगों को फर्जी ऑफर देकर APK फाइलें भेजी जा रही थीं. लोग जैसे ही इन्हें इंस्टॉल करते हैं, हैकर्स को फोन में ‘अननोन ऐप इंस्टॉल’ की परमिशन मिल जाती है. इसके बाद वे मालवेयर वाली ऐप फोन में डाल देते हैं.
किसे निशाना बनाता है मालवेयर?
Albiriox एक्टिव होने के बाद सीधे बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, फिनटेक और क्रिप्टो ऐप्स पर हमला करता है. यह पासवर्ड चोरी नहीं करता बल्कि सीधे ऐप्स के जरिए ट्रांजेक्शन कर देता है. पूरा प्रोसेस बैकग्राउंड में चलता है और यूजर को पता भी नहीं चलता.
कैसे बचें ऐसे हमलों से?
- हमेशा ऐप्स सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें.
- अनजान लिंक या मैसेज से आई किसी भी फाइल को इंस्टॉल न करें.
- फोन की सेटिंग में “Unknown Apps Install” को ऑफ रखें.
- फोन में कोई अनचाही ऐप दिखे तो तुरंत डिलीट कर दें.
- सिस्टम अपडेट आते ही इंस्टॉल करें, ताकि सिक्योरिटी मजबूत रहे.
ये भी पढ़ें-
पासवर्ड बताए बिना ऐसे करें वाई-फाई शेयर, एंड्रॉयड-आईफोन दोनों में आसान तरीका