एकता कपूर की ‘नागिन 7’ में नई वैम्प की एंट्री, चालाकी से नागिन को देगी टक्कर

Updated on 2025-08-09T10:14:48+05:30

एकता कपूर की ‘नागिन 7’ में नई वैम्प की एंट्री, चालाकी से नागिन को देगी टक्कर

एकता कपूर की ‘नागिन 7’ में नई वैम्प की एंट्री, चालाकी से नागिन को देगी टक्कर

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ जल्द ही टीवी पर आने वाला है। इसकी घोषणा के बाद से ही यह शो चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चाहर चौधरी इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। अब एक और एक्ट्रेस का नाम भी इससे जुड़ गया है।

खबर है कि पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ‘नागिन 7’ में एंट्री ले सकती हैं। उन्हें कई शोज में वैम्प के किरदार में देखा जा चुका है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने उन्हें अप्रोच किया है और उनका मॉक शूट भी हो चुका है। हालांकि, न तो एकता कपूर और न ही चांदनी शर्मा ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

चांदनी के फैंस के लिए यह खुशखबरी हो सकती है, क्योंकि वह काफी समय से टीवी से दूर हैं और उनके वापसी का इंतजार हो रहा है। शो में प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है, लेकिन मेकर्स ने कास्ट को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है।

जानकारी के मुताबिक, ‘नागिन 7’ का पहला लुक ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर के दौरान लॉन्च होगा, जहां होस्ट सलमान खान टीवी की इस नागिन से दर्शकों की मुलाकात करवाएंगे। फैंस को उम्मीद है कि इस बार शो में कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलेगा।