अब Instagram पर सब नहीं कर पाएंगे Live! जानिए किसे मिलेगा लाइव जाने का अधिकार

Updated on 2025-08-01T15:54:54+05:30

अब Instagram पर सब नहीं कर पाएंगे Live! जानिए किसे मिलेगा लाइव जाने का अधिकार

अब Instagram पर सब नहीं कर पाएंगे Live! जानिए किसे मिलेगा लाइव जाने का अधिकार

इंस्टाग्राम यूज़र्स के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आया है। अब हर कोई प्लेटफॉर्म पर लाइव नहीं जा सकेगा। इंस्टाग्राम ने लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर नई पॉलिसी लागू की है, जिसके तहत अब केवल उन्हीं यूज़र्स को लाइव जाने की अनुमति मिलेगी जो कंपनी के तय मानकों पर खरे उतरते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम अब केवल उन्हीं अकाउंट्स को लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा देगा जो प्लेटफॉर्म की गाइडलाइंस का पालन करते हैं, बार-बार किसी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करते और जिनका कंटेंट भरोसेमंद और सुरक्षित माना जाता है।

इस फैसले का मकसद प्लेटफॉर्म को अधिक जिम्मेदार और सुरक्षित बनाना है, ताकि गलत या आपत्तिजनक लाइव कंटेंट पर रोक लगाई जा सके। जो यूज़र्स बार-बार इंस्टाग्राम की नीतियों का उल्लंघन करते हैं या स्पैम व हेट स्पीच जैसी गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें अब लाइव का विकल्प नहीं मिलेगा।

इंस्टाग्राम का यह कदम क्रिएटर्स को ज्यादा सुरक्षित और सकारात्मक मंच देने की दिशा में देखा जा रहा है।