Numero-Vastu Expert Numero-Vastu Expert and Energy Healer Acharya Umika Sharma आज का विषय:-वास्तु और शारदीय नवरात्रि

Updated on 2025-09-20T12:36:37+05:30

Numero-Vastu Expert Numero-Vastu Expert and Energy Healer Acharya Umika Sharma आज का विषय:-वास्तु और शारदीय नवरात्रि

Numero-Vastu Expert Numero-Vastu Expert and Energy Healer Acharya Umika Sharma आज का विषय:-वास्तु और शारदीय नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से लेकर 1 अक्तूबर 2025 तक है |इस बार माता हाथी की सवारी पर आ रही हैं, जो कि सुख समृद्धि और खुशहाली की दृष्टि से बहुत अच्छा संकेत है |इस नवरात्रि हम वास्तु के अनुसार कुछ उपाय करके अपने जीवन को और भी कई गुना समृद्ध और उज्जवल बना सकते हैं |

चलिए जानते हैं आचार्या जी से वो उपाय जिनको अपनाकर हम इस नवरात्रि वास्तु दोषों का निवारण भी कर सकते हैं |

हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि का अपना एक विशेष महत्व है |माँ भगवती दुर्गा की आराधना का यह समय केवल आध्यात्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं अपितु घर परिवार की समृद्धि और सकारात्मक दृष्टि से भी शुभ और फलदायी होता है |आचार्या उमिका जी कहते हैं कि वास्तु के अनुसार अगर हम कुछ उपाय करते हुए देवी की उपासना करें, तो देवी कृपा के साथ साथ घर का वातावरण भी शुद्ध होगा और वास्तु दोष भी दूर होंगे |

चलिए जानते हैं वो कौनसी बातें है जिनका ध्यान रखकर इस नवरात्रि हम घर में देवी की कृपा के

साथ साथ वास्तु दोषों का निवारण भी कर सकते हैं |

नौ दिन नौ उपाय:-

1)पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है |माँ शैलपुत्री की पूजा करने से घर से नकारत्मक ऊर्जा का नाश होता है|वास्तु अनुसार इस दिन घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक बनाए और फूलोँ और आम के पत्तों से तोरण लगायें, ये आपके घर में किसी भी नकारत्मक ऊर्जा को आने से आपको बचाएगी|

2)दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित होता है |माँ स्वास्थ्य प्रदान करती है |वास्तु के अनुसार इस दिन आपको अपने किचन की सफाई करनी चाहिए |किचन (रसोईघर) में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए |फिर एक दीया प्रज्वलित करना चाहिए |

3)माँ चन्द्रघण्टा की आराधना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है |इस दिन आपको ईशान कोण में दीपक जरूर लगाना चाहिए |आपका देवघर मंदिर ईशान कोण में होने से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है |

4)कुष्मांडा माँ की पूजा नवरात्रि के चौथे दिन होती है |वास्तु के अनुसार इस दिन ईशान कोण को साफ़ करके फूलोँ से सजाये और दीपक प्रज्वलित करें |इस उपाय से धन आगमन के द्वार खुलते हैं|

5)माँ स्कन्दमाता उज्जवल भविष्य प्रदान करती है |नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है |माँ ज्ञान और उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है |इस दिन घर के उत्तर दिशा को साफ़ करना चाहिए और बच्चों का अध्ययन स्थान हमेशा उत्तर या उत्तरपूर्व में बनाना चाहिए |

6)माँ भगवती का कात्यायनी स्वरुप दाम्पत्य जीवन को मजबूत बनाता है |माँ कात्यायनी की पूजा करने से दाम्पत्य जीवन मजबूत होता है |वास्तु के अनुसार इस दिन दक्षिण पश्चिम दिशा की साफ़ सफाई करनी चाहिए |दक्षिण पश्चिम दिशा को गुलाबी या पीले फूलोँ से सजाये और माँ से अपने जीवन की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें |

7)कालरात्रि माँ भगवती दुर्गा का सातवां स्वरुप है |माँ कालरात्रि की पूजा करने से दुश्मनों का नाश होता है |वास्तु के अनुसार इस दिन घर में नमक का पोछा लगाना चाहिए |

8)महागौरी माँ का वो स्वरुप है जो घर में सुख-शांति और समृद्धी प्रदान करती है |इस दिन घर के पूर्व दिशा को सफेद फूलोँ से सजाये और तुलसी में दिया लगाए |माँ महागौरी से अपने परिवार और अपने उज्जवल भविष्य और स्वास्थ्य की कामना करें |

9)माँ सिद्धिदात्री की पूजा नवमी के दिन की जाती हैं |माँ की पूजा करने से सभी प्रकार के दुखों का नाश होता है और जातक को सभी प्रकार के सिद्धि प्राप्त होती है |वास्तु के अनुसार इस दिन घर क ब्रम्हा स्थान को अच्छे से साफ़ करके गंगाजल से शुद्ध करें |अब इस स्थान पर पीतल के दिए में दीपक प्रज्वलित करें और पूरे परिवार की सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करें |

माँ भगवती दुर्गा आपके सभी दुखों को दूर करे और सभी की रक्षा करें |