ट्रंप और मस्क में खुला टकराव, सब्सिडी रोकने की धमकी पर एलन मस्क बोले

Updated on 2025-07-02T16:29:46+05:30

ट्रंप और मस्क में खुला टकराव, सब्सिडी रोकने की धमकी पर एलन मस्क बोले

ट्रंप और मस्क में खुला टकराव, सब्सिडी रोकने की धमकी पर एलन मस्क बोले

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक अरबपति एलन मस्क के बीच तीखा टकराव सामने आया है। ट्रंप की महत्वाकांक्षी "One Big Beautiful Bill" (OBBB) को लेकर दोनों में खींचतान बढ़ गई है। ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अपने पूर्व सहयोगी मस्क पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी बंद कर दी गई, तो मस्क को अमेरिका में अपना कारोबार समेटकर "दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ सकता है।"

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ कहा, "मैं सचमुच कह रहा हूं – सब कुछ काट दो, अब।" मस्क का यह बयान ट्रंप की धमकी का सीधा जवाब माना जा रहा है।

मस्क पहले ट्रंप के प्रशासन में सलाहकार रह चुके हैं और मई तक ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (DOGE) का नेतृत्व कर चुके हैं। लेकिन पिछले महीने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर दोनों के बीच तीखा टकराव हुआ, और मस्क ने न केवल बिल की आलोचना की, बल्कि एक नए राजनीतिक दल के गठन की भी वकालत की।

ट्रंप ने Truth Social पर मस्क पर तंज कसते हुए लिखा, “एलन मस्क को पहले से पता था कि मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल जनादेश के खिलाफ हूं। सब्सिडी के बिना एलन को शायद अपना कारोबार बंद कर वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़े।”

‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ ट्रंप का प्रमुख आर्थिक प्रस्ताव है, जो उनके पहले कार्यकाल की टैक्स कट योजनाओं को बढ़ाने, सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और कुल $4.5 ट्रिलियन की लागत पर आधारित है। हालांकि यह बिल गरीब अमेरिकियों की स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती और देश के कर्ज में $3 ट्रिलियन से अधिक की बढ़ोतरी का कारण बन सकता है, जिसको लेकर रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी मतभेद हैं।

इस तीखे विवाद ने अमेरिका की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है, जहां एक ओर ट्रंप अपनी विरासत को मजबूत करने की कोशिश में हैं, तो दूसरी ओर मस्क सत्ता की नीतियों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।