ऑपरेशन डे-4: 10 पॉइंट्स में समझिए, भारत ने रात में पाकिस्तान की हरकत का कैसे जवाब दिया।

Updated on 2025-05-10T12:56:27+05:30

ऑपरेशन डे-4: 10 पॉइंट्स में समझिए, भारत ने रात में पाकिस्तान की हरकत का कैसे जवाब दिया।

ऑपरेशन डे-4: 10 पॉइंट्स में समझिए, भारत ने रात में पाकिस्तान की हरकत का कैसे जवाब दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार और शनिवार की रात पाकिस्तान ने फिर भारतीय हवाई सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने सख्त जवाब दिया। इसके बाद विदेश मंत्रालय और सेना ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान लगातार उकसाने वाले कदम उठा रहा है। सेना ने कहा कि सभी पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया गया है। जानिए इस ब्रीफिंग की 10 अहम बातें:

  1. पाकिस्तान ने पश्चिमी बॉर्डर पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार और फाइटर जेट से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की।
  2. श्रीनगर से नलिया तक एलओसी पर 26 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश हुई, लेकिन सभी नाकाम रहीं।
  3. उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और बठिंडा जैसे एयरबेस को निशाना बनाया गया। पंजाब एयरबेस पर मिसाइल हमला भी रोका गया।
  4. श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के एयरबेस में मेडिकल और स्कूल केंद्रों पर हमले की कोशिश हुई।
  5. पाकिस्तान ने झूठी खबरें फैलाकर भारत के रक्षा ठिकानों को नष्ट करने की अफवाहें उड़ाईं, जिसे भारत ने खारिज कर दिया।
  6. पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है, लेकिन भारत ने अब तक संयम से जवाब दिया है।
  7. भारत ने प्लान बनाकर रडार और हथियार डिपो जैसे ठिकानों पर हमले किए।
  8. भारतीय सेना ने पसूर रडार और सियालकोट एयरबेस को निशाना बनाया, जिससे आम लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
  9. पाकिस्तान ने आम विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई रूट का गलत इस्तेमाल किया।
  10. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के छह ठिकानों पर हमला किया, जिनमें चार एयरबेस शामिल हैं

यह भी पढ़े :  जम्मू के 5 जिलों से हजारों लोगों को शिफ्ट किया, CM उमर अब्दुल्ला ने दी सलाह