Operation Sindoor: भारत के DG आर्मी ने पाक सेना को चेतावनी दी, कहा- पूरा पाकिस्तान हमारे रेंज...
Operation Sindoor: भारत के DG आर्मी ने पाक सेना को चेतावनी दी, कहा- पूरा पाकिस्तान हमारे रेंज...
Operation Sindoor: भारतीय सेना के वायु रक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के अंदर जाकर सटीक हमले करने की पूरी ताकत है, चाहे वो रावलपिंडी हो, खैबर पख्तूनख्वा या कोई और जगह।
उनका कहना है कि पूरा पाकिस्तान हमारे हथियारों की रेंज में है। अगर पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से कहीं और शिफ्ट भी कर दे, तो भी उन्हें छिपने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं मिलेगी।
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
पहलगाम हमले के जवाब में 6-7 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसमें ड्रोन, लॉन्ग-रेंज मिसाइल और गाइडेड हथियारों का इस्तेमाल हुआ। लश्कर और जैश के कई मुख्य ठिकानों, घुसपैठ चौकियों और कंट्रोल रूम को तबाह किया गया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया, जिनमें भारत के लिए खतरा बने आतंकी भी थे।
भारतीय सेना की नई रणनीति
लेफ्टिनेंट जनरल डी'कुन्हा ने बताया कि अब भारत केवल सहन नहीं करता, बल्कि सही समय पर कड़ा जवाब भी देता है। इसे उन्होंने “शिशुपाल सिद्धांत” कहा। मतलब जब तक दुश्मन सीमा पार नहीं करता, हम सहते हैं, लेकिन जैसे ही सीमा पार होती है, तुरंत जवाब देते हैं। इससे भारत ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया गया है।
आत्मनिर्भर तकनीक का इस्तेमाल
इस ऑपरेशन में भारत की खुद की तकनीक और सेना की अलग-अलग शाखाओं ने मिलकर काम किया। ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम ने दुश्मन के ड्रोन को रोका। लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों ने बिना किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाए आतंकी ठिकानों को खत्म किया। वायुसेना, थलसेना और खुफिया एजेंसियां मिलकर काम कर रही थीं। डी'कुन्हा ने कहा कि हमने सिर्फ सीमा की रक्षा नहीं की, बल्कि अपने सैनिकों और उनके परिवारों को भी सुरक्षित रखा, जो हमारी असली जीत है।