ओवैसी ने सीमा हैदर का नाम लिया, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारो.

Updated on 2025-05-02T15:33:16+05:30

ओवैसी ने सीमा हैदर का नाम लिया, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारो.

ओवैसी ने सीमा हैदर का नाम लिया, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारो.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें देश छोड़ने को कहा है। लेकिन सीमा हैदर को जाने के लिए नहीं कहा गया, जिस पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाया।

ओवैसी ने कहा कि अगर 2019 में मोदी सरकार लॉन्चिंग पैड पर कब्जा कर लेती तो हालात कुछ और होते। अब जब एक्शन की बात हो रही है, तो घर में घुसकर बैठने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आतंकवाद खत्म करने की बात कही और कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां भी यही चाहती हैं।

जब उनसे पाकिस्तानी नागरिकों के डेटा जारी करने पर सवाल हुआ, तो उन्होंने सीमा हैदर का जिक्र करते हुए कहा, “जो बच्ची यहां बैठी है, आप लोग उससे मोहब्बत कर बैठे हैं, उससे कोई सवाल नहीं कर रहे।”

बता दें, पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्ती बढ़ा दी है। एयरस्पेस बंद कर दिया गया है और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।