पटना के बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

Updated on 2025-07-05T15:40:37+05:30

पटना के बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

पटना के बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने मारी गोली

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए शहर के मशहूर बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब वह अपनी कार से उतर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही वह कार से बाहर निकले, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। अस्पताल के मालिक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना ने पटना की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।