बिहार रैली में पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस-आरजेडी छठी मइया से मांगे माफी

Updated on 2025-09-02T17:06:09+05:30

बिहार रैली में पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस-आरजेडी छठी मइया से मांगे माफी

बिहार रैली में पीएम मोदी का हमला, कहा- कांग्रेस-आरजेडी छठी मइया से मांगे माफी

बिहार विधानसभा चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हाल ही में दिए गए बयानों को लेकर कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष की इस भाषा से बिहार की आस्था और परंपराओं का भी अनादर हुआ है।

मोदी ने खास तौर पर छठ महापर्व का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को छठी मइया से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि जो दल मां-बहनों का सम्मान नहीं कर सकता, उन्हें जवाब देना जरूरी है।

बिहार चुनावी माहौल में पीएम मोदी के इस बयान से सियासी तापमान और बढ़ गया है। बीजेपी इसे आस्था और सम्मान का मुद्दा बना रही है, वहीं विपक्षी दलों पर दबाव और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि कांग्रेस और आरजेडी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाती है।