AI से बनी फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल' की रिलीज डेट घोषित, जानें सिनेमाघरों का समय
AI से बनी फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल' की रिलीज डेट घोषित, जानें सिनेमाघरों का समय
भारतीय प्रोडक्शन हाउस अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के हिस्ट्रीवर्स डिवीजन के साथ मिलकर भारत में बनी अपनी पहली एआई-जनरेटेड थियेटर रिलीज फिल्म बनाई है। यह फिल्म हिंदू भगवान हनुमान की कहानी पर आधारित है। मेकर्स ने आज इस फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
रिलीज डेट की जानकारी
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि यह एआई-संचालित फिल्म हनुमान जयंती 2026 पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। तरण ने लिखा, “अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क की Historyverse डिवीजन ने मिलकर भगवान हनुमान की शाश्वत कहानी पर आधारित भारत की पहली मेड-इन-AI फीचर फिल्म बनाई है। यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में हनुमान जयंती 2026 पर दिखाई जाएगी।”
फिल्म पर काम कर रही टीम
View this post on Instagram
इस फिल्म का निर्माण रामायण और अन्य पौराणिक ग्रंथों से प्रेरित है। 50 से ज्यादा इंजीनियर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यिक विशेषज्ञों से सहयोग ले रहे हैं। यह प्रोजेक्ट क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट, स्पीड और एफिशिएंसी पर आधारित है।
अबुंदंतिया के फाउंडर और सीईओ का बयान
विक्रम मल्होत्रा ने कहा, "अबुंदंतिया ने एयरलिफ्ट, शकुंतला देवी और राम सेतु जैसी यूनिक इंडियन स्टोरीज को सफलतापूर्वक पेश किया है। हमारी कहानी कहने की कोशिश में इनोवेशन हमेशा शामिल रहता है। अब हम विजय और कलेक्टिव की टीम के साथ मिलकर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर भगवान हनुमान की सबसे आइकॉनिक कहानी शानदार तरीके से दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं।"