पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलायंस का 10-सूत्रीय मानवीय सहायता अभियान

Updated on 2025-09-11T16:51:36+05:30

पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलायंस का 10-सूत्रीय मानवीय सहायता अभियान

पंजाब बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलायंस का 10-सूत्रीय मानवीय सहायता अभियान

पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच रिलायंस ने राज्य प्रशासन, पंचायतों और स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर व्यापक 10-सूत्रीय मानवीय सहायता योजना शुरू की है। अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में राहत कार्य तेजी से जारी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने कहा, “हमारा दिल पंजाब की जनता के साथ है। कई परिवारों ने घर, आजीविका और सुरक्षा की भावना खो दी है। रिलायंस परिवार उनके साथ खड़ा है—भोजन, पानी, शेल्टर किट और इंसानों के साथ-साथ पशुओं की देखभाल भी की जा रही है। यह 10-सूत्रीय योजना हमारे ‘We Care’ विश्वास को दर्शाती है।”

राहत कार्यों में रिलायंस टीम जिला प्रशासन, एनिमल हसबेंड्री विभाग और पंचायतों के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम कर रही है। जियो पंजाब टीम ने NDRF के साथ समन्वय में नेटवर्क बहाल कर प्रभावित क्षेत्रों में 100% कनेक्टिविटी सुनिश्चित की। वहीं, रिलायंस रिटेल और रिलायंस फाउंडेशन ने सबसे प्रभावित समुदायों के लिए 21 जरूरी वस्तुओं वाला ड्राई-रेशन और सैनिटेशन किट भेजना शुरू किया है।