सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, विसर्जन में दिखा खास अंदाज़

Updated on 2025-09-03T14:54:02+05:30

सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, विसर्जन में दिखा खास अंदाज़

सलमान खान ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी, विसर्जन में दिखा खास अंदाज़

गणेश चतुर्थी और विसर्जन के मौके पर सलमान खान ने अपने परिवार के साथ धूमधाम से त्योहार मनाया। सोशल मीडिया पर सलमान ने एक वीडियो साझा किया जिसमें खान परिवार की झलक दिखाई दी। यह पूजा उनकी बहन अर्पिता खान के घर आयोजित हुई।

वीडियो में सबसे पहले सजाए गए गणपति बप्पा की झलक दिखाई दी। सलमान की मां सलमा खान और पिता सलीम खान ने सबसे पहले आरती की। इसके बाद सलमान खान काले शर्ट और बेज पैंट में आरती करते नजर आए। परिवार के बाकी सदस्य अरबाज़ खान, सोहेल खान, अलवीरा, अतुल अग्निहोत्री, अलीज़ेह, अयान, अर्पिता, आयुष शर्मा, अहिल और आयत शर्मा ने भी पूजा में हिस्सा लिया।

इस मौके पर अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी अपने बच्चों संग मौजूद रहे। वीडियो के अंत में गणपति बप्पा की खूबसूरत झलक दिखाई गई।

वहीं, सलमान के कई और वीडियो भी सामने आए, जिनमें वे अलग-अलग सितारों और पंडालों में दर्शन करते, नंगे पांव प्रार्थना करते और ढोल-ताशा की धुन पर थिरकते नजर आए।