बेटी की हत्या का राज…
बेटी की हत्या का राज…
उत्तर प्रदेश के आगरा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक एक रिटायर्ड दारोगा ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वजह बताई जा रही है बेटी का अपने ही एक रिश्तेदार से प्रेम संबंध, जिससे पिता नाराज था। आरोपी को डर था कि इस रिश्ते से समाज में उसकी बदनामी होगी।
जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद दारोगा ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर बेटी की लाश को कार में रखा। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए इटावा ले जाया गया। रास्ते में कई जगह रुकने और प्लान बदलने के बाद आखिरकार शव को फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।
मामला तब खुला जब बेटी अचानक लापता हो गई और परिजनों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया। आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जबकि पत्नी और बेटे की भूमिका भी जांच के घेरे में है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। एक ऐसा पिता, जो खुद कानून का रक्षक रहा, उसी ने कानून तोड़ते हुए बेटी की जान ले ली। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग यह सोचने पर मजबूर हैं कि इज्जत और समाज के डर में इंसान कितना क्रूर हो सकता है
फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत परिवार के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। केस से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई की तैयारी है। यह मामला एक बार फिर समाज में फैली मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।