मजबूत शुरुआत के साथ शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े
मजबूत शुरुआत के साथ शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े
Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार, 6 नवंबर को तेजी के साथ शुरुआत की. ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 83,808 और निफ्टी 60 अंक चढ़कर 25,658 पर पहुंच गया. निवेशकों का मूड भी आज मजबूत दिखा।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, इंडिगो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स और सन फार्मा के शेयर बढ़त में हैं। वहीं निफ्टी 50 में हिंडाल्को, ग्रासिम, जोमैटो, श्रीराम फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट आई है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में आज बढ़त दर्ज हुई। जापान का निक्केई 1.45%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.5% और ऑस्ट्रेलिया का ASX/S&P 200 करीब 0.58% चढ़ा।
अमेरिकी बाजार भी 4 नवंबर को बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स 225 अंक चढ़ा, S&P 500 में 0.37% और नैस्डैक में 0.65% की तेजी रही।
डॉलर और रुपया
डॉलर इंडेक्स 0.11% गिरकर 99.99 पर पहुंच गया। बुधवार को रुपया भी डॉलर के मुकाबले 0.15% गिरकर 88.66 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें: