Share Market Today: ट्रंप के तनाव से शेयर बाजार धराशायी, सेंसक्स 650 अंक टूटा, निवेशकों के 4.14 लाख करोड़ डूबे

Updated on 2025-08-28T11:05:48+05:30

Share Market Today: ट्रंप के तनाव से शेयर बाजार धराशायी, सेंसक्स 650 अंक टूटा, निवेशकों के 4.14 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: ट्रंप के तनाव से शेयर बाजार धराशायी, सेंसक्स 650 अंक टूटा, निवेशकों के 4.14 लाख करोड़ डूबे

Share Market Today: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का असर गुरुवार, 28 अगस्त को शेयर बाजार में दिखा। बीएसई सेंसेक्स 481 अंक (0.60%) गिरकर 80,305 पर खुला, वहीं निफ्टी 127 अंक (0.51%) गिरकर 24,585 पर आ गया, यानी 24,600 के स्तर के नीचे चला गया।

निवेशकों को भारी नुकसान

ट्रेडिंग सेशन में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1% से ज्यादा टूटे। इस गिरावट से निवेशकों को करीब 4.14 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 449 लाख करोड़ से घटकर 445 लाख करोड़ पर आ गया। टैरिफ भारत पर सबसे ज्यादा लगाया गया है, क्योंकि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है।

कौन से सेक्टर होंगे प्रभावित

आज एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टर जैसे टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, जेम्स-ज्वेलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, सीफूड और कार्पेट पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी कि टैरिफ का इन पर कितना असर पड़ता है।

वैश्विक बाजारों की स्थिति

एशियाई बाजारों में ज्यादातर जगह बढ़त देखने को मिली। जापान का निक्केई 0.3% और दक्षिण कोरिया का इंडेक्स भी 0.3% बढ़ा। वहीं, अमेरिका में एनवीडिया की बिक्री उम्मीद से कम रहने पर वायदा बाजार दबाव में रहा।

बुधवार को अमेरिकी बाजार में एसएंडपी 500 में 0.24% और नैस्डैक में 0.21% की बढ़त दर्ज हुई। दोनों ही पॉजिटिव स्तर पर बंद हुए।