दहेज के लिए बहन को जला डाला, निक्की की दर्दनाक मौत ने हिलाया
दहेज के लिए बहन को जला डाला, निक्की की दर्दनाक मौत ने हिलाया
2016 में शादी के वक्त परिवार ने बेटी निक्की को विदा करते समय कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पिता ने दामाद विपिन भाटी को स्कॉर्पियो SUV, रॉयल एनफील्ड बाइक, नकद और सोना तक दिया। लेकिन यह सब भी ससुराल वालों की लालच को शांत नहीं कर पाया। जब निक्की 36 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं कर सकीं, तो पति विपिन और सास दया ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जिंदा जला दिया।
निक्की की बहन कंचन, जिनकी शादी भी उसी घर में हुई थी, ने बताया कि ससुराल वाले लगातार ताने देते और उनका व निक्की का मेकअप स्टूडियो चलाना भी उन्हें पसंद नहीं था। दोनों बहनों की कमाई छीन ली जाती और विरोध करने पर मारपीट होती। कंचन ने कहा, “अगर मैंने वीडियो रिकॉर्ड न किया होता तो कोई नहीं जान पाता कि मेरी बहन की मौत कैसे हुई।”
FIR के मुताबिक गुरुवार की शाम विपिन और उसकी मां ने निक्की को पीटा। जब कंचन बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी पीटा गया। इसके बाद विपिन ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर निक्की को आग लगा दी।
वारदात के बाद गिरफ्तार विपिन रविवार को पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। मुठभेड़ में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे फिर से पकड़ लिया गया। इस दर्दनाक घटना ने दहेज प्रथा की क्रूर सच्चाई को एक बार फिर सामने ला दिया है।