भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार हिला, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Updated on 2025-05-10T10:51:16+05:30

भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार हिला, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार हिला, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

Share Market:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आ रहा है। बीते दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की संपत्ति में लगभग 7 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इस गिरावट की वजह जमीनी हालातों में तेजी से बढ़ती अनिश्चितता और जंग जैसे माहौल को माना जा रहा है।

शुक्रवार को NSE निफ्टी 265.80 अंक यानी 1.10% टूटकर 24,008 पर बंद हुआ, जबकि BSE सेंसेक्स 880.34 अंक गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ। पिछले दो ट्रेडिंग सेशनों में सेंसेक्स कुल 1,292.31 अंक लुढ़का है। इस भारी बिकवाली से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7.09 लाख करोड़ रुपये घटकर 4.16 करोड़ करोड़ रुपये रह गया है।

बिकवाली का दौर गुरुवार रात से तेज हो गया, जब पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट जैसे क्षेत्रों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इसके जवाब में भारत ने भी कार्रवाई की, जिससे बाजार में घबराहट फैल गई।

जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई, उनमें ICICI बैंक, रिलायंस, HDFC बैंक, अडानी पोर्ट्स आदि शामिल हैं। वहीं टाइटन, टाटा मोटर्स और SBI जैसे शेयरों में थोड़ी बढ़त रही।

सबसे ज्यादा नुकसान रियल एस्टेट सेक्टर (2.08%) में हुआ, जबकि मेटल और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टर्स में कुछ बढ़त दिखी।