RBI के रेपो रेट फैसले से पहले शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा

Updated on 2025-06-06T10:34:06+05:30

RBI के रेपो रेट फैसले से पहले शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा

RBI के रेपो रेट फैसले से पहले शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक गिरा

Stock Market Today: शुक्रवार, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही। सुबह करीब 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 100 अंक गिर गया, जबकि एनएसई निफ्टी करीब 24,730 पर देखा गया। बाजार की दिशा आज तीन बातों पर टिकी है—RBI का रेपो रेट फैसला, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और विदेशी निवेशकों का रुख।

आज RBI की छह सदस्यीय समिति रेपो रेट को लेकर अहम फैसला ले सकती है। निवेशक इस पर खास नजर रखे हुए हैं कि ब्याज दरों में बदलाव होगा या नहीं। जियोजीत इन्वेस्टमेंट के प्रमुख रणनीतिकार डॉ. विजय कुमार का कहना है कि RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है।

शुरुआती कारोबार में कुछ शेयरों में बढ़त देखी गई। इंडसइंड बैंक के शेयर 1.11%, टाटा स्टील 0.84% और एनटीपीसी 0.52% ऊपर रहे। अडानी पोर्ट्स में 0.24% और पावर ग्रिड में 0.22% की बढ़त हुई।

दूसरी तरफ, दुनियाभर के शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.31% और टोपिक्स 0.45% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 थोड़ा (0.03%) बढ़ा और साउथ कोरिया का कोस्पी 1.49% उछला।

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद तेजी लौटी थी। उस दिन सेंसेक्स 261 अंक और निफ्टी 78 अंक चढ़ा था, जिसमें रिलायंस और HDFC बैंक के शेयरों ने अहम भूमिका निभाई।