Stock Market Today: स्टील शेयरों की तेजी से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 का स्तर पार कर गया

Updated on 2025-09-08T10:22:51+05:30

Stock Market Today: स्टील शेयरों की तेजी से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 का स्तर पार कर गया

Stock Market Today: स्टील शेयरों की तेजी से सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 24800 का स्तर पार कर गया

Stock Market Today: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए मजबूत रही। बीएसई सेंसेक्स 201 अंक ऊपर चढ़ा और एनएसई निफ्टी 24800 के पार पहुंच गया। इसकी वजह जीएसटी रिफॉर्म और घरेलू निवेशकों की खरीदारी रही। हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर अनिश्चितता अब भी बनी हुई है।

बाजार की चाल

ज्यादातर शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील करीब 2% चढ़ा और स्विगी 3% ऊपर गया। एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखी। साउथ कोरिया का कोस्पी 0.21% और जापान का निक्केई 1.7% ऊपर रहा। दूसरी ओर, अमेरिकी बाजार कमजोर रहे—डाउ जोन्स 0.48%, एसएंडपी 0.32% और नैस्डेक 0.03% गिरा।

पिछले हफ्ते का हाल

शुक्रवार को भारतीय बाजार सपाट बंद हुए। आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से दबाव रहा। सेंसेक्स दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद 80,711 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ।